WELCOME YOU TO MY GOPALPURA

Please click on "Older posts" (bottom) for more detail

THE LEGENDS OF GOPALPURA

 पंडित रामरिख जी पुरोहित गोपालपुरा गाँव की महान विभुतिओं में से एक थे.  ठीक महान संत परम पूज्य श्री रामसुख दास जी की ही तरह पंडित जी को बाहरी दिखावे और आडम्बरों से सक्थ नफरत थी ! पुरे गाँव में गुरूजी के नाम से विख्यात और निर्मल वयक्तित्व के धनी पंडित जी सबके प्रिये थे ! उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा और जीवन भर परोपकार करते रहे ! गोपालपुरा गाँव के एक मात्र और पहले अध्यापक थे आप !